top of page

डेट पर हैं उर्वशी रौतेला

  • Writer: azhar rahmani
    azhar rahmani
  • Nov 20, 2024
  • 2 min read

Updated: Dec 1, 2024



उर्वशी रौतेला का क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ काफी समय से नाम जोड़ा गया है। इतना ही नहीं उर्वशी को इस वजह से कई बार ट्रोल भी किया गया है। हालांकि एक्ट्रेस ने इन सब खबरों को गलत बताया है और जो भी उन दोनों को लेकर मीम बनते हैं वो सब बिना किसी जानकारी के होते हैं। उर्वशी ने यह भी बताया कि इन सब अफवाहों से उनकी लाइफ पर क्या असर पड़ा है। उर्वशी कहा, 'आर पी के साथ मेरा नाम जोड़ने वाली अफवाहों को लेकर मैं एक चीज साफ करना चाहूंगी कि ये मीम बिना फैक्ट्स के हैं। मैं अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हूं। मेरा फोकस सिर्फ मेरे करियर पर है और मैं अपने काम को लेकर पैशनेट हूं। जरूरी यह है कि ऐसे मैटर को साफ रखना चाहिए और अच्छा यह है कि सच पता चल जाए ना कि फालतू की अफवाह बढ़ाएं। मुझे नहीं पता कि ये मीम मटेरियल पेज इतना एक्साइटेड क्यों होते हैं। उर्वशी ने आगे कहा, 'अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फालतू की अफवाहों की वजह से मुझे काफी चैलेंज का सामना करना पड़ता है। मैं इसे अपने काम पर कंट्रोल करके फोकस करती हूं और यही मेरी पर्सनल ग्रोथ है। मैं अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए सारी अफवाहों को सच्चाई के साथ क्लियर करना चाहती हूं। बता दें कि साल 2022 में उर्वशी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कोई आर पी नाम का शख्स एक होटल में उनका कई घंटे से इंतजार कर रहा था। इसके बाद आर पी को ऋषभ पंत के साथ जोड़ा गया। हालांकि फिर एक दिन उर्वशी ने एक्टर राम पोथिनेनी के साथ फोटो शेयर कर उन्हें आर पी कहा। इसके बाद फैंस कयास लगाने लगे कि कहीं उर्वशी के आर पी यही तो नहीं।

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page