top of page

पप्पू यादव और पूर्णिया पुलिस के बीच महाभारत

  • Writer: MOBASSHIR AHMAD
    MOBASSHIR AHMAD
  • Feb 12
  • 7 min read

PAPPU YADAV ( FILE IMAGE)
PAPPU YADAV ( FILE IMAGE)

• प्रीति सिंह

लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप की तथा कथित सदस्यों के द्वारा बार-बार पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पप्पू यादव द्वारा इस बारे में एक और जहां अलग-अलग मामले को लेकर बिहार पुलिस के सामने प्राथमिक की दर्ज करवाई गई है तो वहीं दूसरी ओर गृह मंत्रालय को भी पत्र लिखकर इस बाबत जानकारी दी गई है. मप्पू यादव ने केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाई जाने को लेकर भी मांग की है, किसी बीच पप्पू यादव को धमकी देने का एक और मामला सामने आने के बाद मानों हड़कंप सा मच गया. आइये पहले जान लेते हैं कि पूरा मामला क्या है. सोशल मीडिया में एक वीडियो अपलोड किया जाता है जिसमें एक लड़का यह कहते हुए सुना जाता है कि वह लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का शूटर है और पप्पू यादव के पास मात्र 5 से 6 दोनों का समय बचा है. इसके बाद पप्पू यादव का काम तमाम कर दिया जाएगा अर्थात उन्हें जान से मार दिया जाएगा. वीडियो सामने आने के बाद पप्पू यादव के द्वारा पूर्णिया पुलिस के सामने प्राथमिक की दर्ज करवाई जाती है और अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई जाती है. पूर्णिया पुलिस एक्शन में आती है और पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा की पहल पर टीम गठित कर मामले की जांच की शुरूआत की जाती है..


अगले दिन के बाद खबर आती है कि पूर्णिया पुलिस ने भोजपुर जिले से। एक युवक को को गिरफ्तार किया है, या वही लड़का था जो वायरल वीडियो में दिख रहा है. आरा जिला पुलिस द्वारां भी इस गिरफ्तारी को लेकर पुष्टि की जाती है. और कहा जाता है कि पूछताछ के लिए युवक को पूर्णिया पुलिस अपने साथ पूर्णिया ले गई है..



अगले दिन पूर्णिया पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के बाद पूर्णिया एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जो कहा जाता है वह न सिर्फ हैरान करने वाला है बल्कि सोचने पर विवश करता है कि आखिर इस मामले में सच कौन बोल रहा है और झूठ कौन. क्या जिस युवक को गिरफ्तार किया गया है उसके माता-पिता सच बोल रहे हैं या पूछताछ के बाद पूर्णिया पुलिस जो कह रही है वह सच है. पूर्णिया पुलिस-के-प्रेस कांफ्रेंस के बाद पप्पू यादव भी एक्शन में आते हैं और फेसबुक लाइव के माध्यम से अपना पक्ष रखते हैं.



पहले बात करते हैं कि पूर्णिया के एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान क्या कहा. पत्रकारों से बात करने के दौरान पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि जिस लड़के को हमने गिरफ्तार किया उसने पूछताछ में अपने ऊपर लगी आप को स्वीकार कर लिया है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह पप्पू यादव की पार्टी का आदमी है और पहले जन अधिकार पार्टी के लिए काम करता था. पूर्णिया पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी का नाम रामबाबू राय है और वह भोजपुर जिले का रहने वाला है. पप्पू यादव के कुछ सहयोगियों के द्वारा उससे संपर्क किया गया था और उसे वीडियो बनाने के लिए कंहा गया था. गिरफ्तार किए गए युवक का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई लेना देना नहीं है वह एक साधारण आदमी है. पूर्णिया पुलिस ने अभी कहा कि पप्पू यादव की सहयोगी चाहते थे कि उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान हो जिस कारण इस तरह का प्रोपगंडा रचा गया. युवक को वीडियो बनाने के लिए ₹200000 के ऑफर दिए गए, युवक के द्वारा दो वीडियो बनाए गए हैं जिसमें से एक अपलोड कर दिया गया है जबकि दूसरा अपलोड नहीं किया गया है. पत्रकारों ने जब पूछा कि आखिर वह कौन लोग हैं जो पप्पू यादव के सहयोगी हैं और जिन्होंने युवक को वीडियो बनाने के लिए संपर्क किया था तो पूर्णिया पुलिस ने कुछ भी जवाब देने से साफ इनकार कर दिया. पूर्णिया पुलिस ने बताया कि यह अनुसंधान का मामला है और जांच की कार्रवाई चल रही है अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी.


बेटे की गिरफ्तारी के बाद आरोपी युवक की मां का रो रो कर बुरा हाल

वीडियो वायरल होने के बाद पप्पू यादव की ओर से जैसे ही प्राथमिक की दर्ज करवायी गयी वैसे ही पूर्णिया पुलिस एक्शन में आती है और टीम गठित कर भोजपुर पहुंचती है। आरा के एसपी से संपर्क किया जाता है और शाहपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में छापेमारी की जाती है. कुछ देर के बाद ही बताया जाता है कि बिहिया थाना क्षेत्र के चकरही' गांव से रामेश्वर राय के बेटे रामबाबू राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी उम्र मात्र 21 साल है और वह मैट्रिक पास है. परिवार वालों को जैसे ही पता लगा कि उसके बेटे को पुलिस ने पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में एक गिरफ्तार किया है वैसे ही उन लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था. युवक के दादा जय शंकर राय बताते हैं कि मेरा पोता गलत संगत में फंस गया था उसके अधिकांश दोस्त नशेड़ी और जुआरी है वह हमेशा इधर और उधर घूमता रहता था. उन लोगों ने यह भी कहा कि वह सांसंद से मिलकर माफी मांगना चाहते हैं और अपने बेटे को छुड़ाना चाहते हैं.


दूसरी और रामबाबू की मां गीता देवी का कहना है कि उसका बेटा ना तो घर आता था और ना ही एक पैसा कम कर घर में देता था। इतना ही नहीं वह घर के लोगों से मारपीट भी करता था. मां कहती है कि जब से रामबाबू गलत संगत में पड़ा है तब से घर के लोग परेशान रहते हैं. उसे बार-बार समझाया जाता है लेकिन वह ना तो सुनने को तैयार है और ना कुछ मानने को तैयार है. बेटी का का बचाव करती है है कि वह क्यों किसी को धमकी देगा. वह तो बस गांव और बाजार में घूमते रहता है:


इस मामले में शाहपुर थाना के थाना अध्यक्ष रजनीकांत कहते हैं कि अभी तक रामबाबू का कोई आपराधिक रिकॉर्ड पता नहीं चल पाया है. हम लोग मामले की जांच कर रहे हैं. हमने जब रामबाबू के गांव के कुछ लोगों से बात की तो उनका कहना था कि रामबाबू राजद समर्थक है और चुनाव के दौरान राजद के कार्यक्रमों में शामिल होते रहा है. इतना ही नहीं कुछ नेताओं के साथ उसकी तस्वीर भी वायरल हुई थी. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के साथ भी उसकी तस्वीरं सामने आई है. एक अन्य तस्वीर में रामबाबू जदयू नेता जमा खना को बुके देते दिख रहा है.


पूरे प्रकरण को देखने के बाद इतना तो साफ है कि अभी यह मामला यहां पर शांत होते नहीं दिख रहा है. जैसे-जैसे जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे नए खुलासा होंगे. नए तथ्य सामने आएंगे. सुवाल उठता है कि क्या सच में पप्पू यादव के सहयोगी ने उसे लड़के को वीडियो बनाने के लिए कहा था और इसे पैसे दिए थे? क्या पप्पू यादव के कहने पर ही उसके सहयोगी ने उस लड़के से संपर्क किया था. क्या पूर्णिया पुलिस जो कह रही है वह सच हैं. कहीं ऐसा तो नहीं की पूर्णिया पुलिस झूठ बोल रही हो और पप्पू यादव जी कॉन्फिडेंस के साथ ताल ठोंक रहे हैं उसमें दम हो. इन सभी बातों के लिए हमें इंतजार करना होगा.


मुझे बदनाम करने की साजिश : पप्पू यादव

पूर्णिया पुलिस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किए जाने के तुरंत कुछ ही देर बाद फ्यू यादव का भी बयान सामने आ गया सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि 26 लोगों ने अबतक जान से मारने की धमकी दिया, मलेशिया, पाकिस्तान, नेपाल से धमकी मिली है, उस पर अबतक कार्रवाई क्यों नहीं ? अगर किसी ने पैसा देकर धमकी दिलाया है तो पुलिस उसके नाप्स का खुलासा कर गिरफ्तार करे। पुलिस किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है? झूठ फैला हत्यारों को शह दे रही है. माननीय Nitish Kumar आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है। वह बही व्यवहार कर रही है जो दिवंगत कांग्रेस #MLA हेमंत शाही जी को गोली लगने पर तत्कालीन सरकार और प्रशासन ने किया था। उनपर घायल होने की नौटंकी का आरोप लगाया, बाद में इलाजरत हेमंत जी की मृत्यु हो गई थी पुनः वहीं हो रहा है।


पप्पू यादव, इतने पर ही नहीं रुके, दोपहर के समय पूर्णिया पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है और उसी दिन अर्थात 4 दिसंबर 2024 के रात 9 बजाकर 30 मिनट पर पप्पू यादव फेसबुक लाइव में आते हैं और बिहार पुलिस और नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधते हैं. गुस्से में लाल पप्पू यादव कहते हैं कि अगर धमकी देने वाला आदमी मेरा कार्यकर्ता निकला तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं. पप्पू यादव ने पूर्णिया के एसपी को चैलेंज करते हुए कहा कि दम है तो इस मामले की जांच सीबीआई से करवाइए, पटना हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के किसी जज के नेतृत्व में करवाइए अपने आप दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. सरकार में बैठे कुछ लोग मेरी हत्या की साजिश कर रहे हैं.


वीडियो की शुरूआत में पप्पू यादव कहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जब आप पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तब मैं आपका साथ दिया था. उसे समय लालू यादव और शहाबुद्दीन ने मेरा विरोध किया था. बावजूद इसके में उन दोनों से लड़ता रहा और आपके समर्थन देता रहा. लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि उसे दिन अगर ब्लागर मुझे गोली मार देता तो अच्चड़ा रहता। पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा को चैलेंज करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि अगर आपको हिम्मत है तो बिना वर्दी के आप मुझसे लड़ लीजिए या बात कर लीजिए, अगर धमकी दिलाने वाला मेरा करीबी आदमी है तो आप उसे सामने क्यों नहीं ला रहे हैं. आप जो कह रहे हैं अगर आप वह साबित कर देते हैं तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूँ.


पप्पू बादव ने सवाल पूछते हुए कहा कि मैं पूर्णिया के एसपी डिग्री से पूछना चाहता हूं कि मैं अब तक आपको 28 फोन नंबर और 50 वीडियो भेजे हैं अब तक मामले की जांच क्यों नहीं हुई है. पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा जी में आपका सम्मान करता हूं लेकिन आप किसी के कहने पर कितना भी कुछ कह लीजिए मेरा चरित्र सुरक्षा लेने का कभी नहीं रहा. मैं सात बार सांसद रह चुका हूं मुझे सुरक्षा की चिंता होती तो मैं 30 दिनों तक लोगों के बीच अकेले नहीं घूमता और ना ही महाराष्ट्र, दिल्ली में बगैर सुरक्षा के जाता। मेरी सुरक्षा को चिंता आप मत करिए मेरी सुरक्षा में खुद करूंगा में आपसे बस इतना ही कहूंगा की राजनीति में फंसकर आप अपनी विश्वसनीयता मत खोइये।


पप्पू यादव ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि उन्हें बिहार पुलिस और उसकी जांच पर विश्वास नहीं है इसीलिए वह चाहते हैं कि इस मामले की सीबीआई जांच हो। पूर्णिया के एसपी को चैलेंज करते हुए उन्होंने कहा कि अगर मैं गलत हूं तो में इस्तीफा देने को तैयार हूँ आप कॉल डिटेल सार्वजनिक कीजिए, पैसे देने वाले का नाम बताइए और अगर आप गलत साबित होते हैं आपने मुझ पर जो आरोप लगाया यह गलत निकलता है तो आपको अपने पद से रिजाइन कर देना चाहिए।


Comentários

Avaliado com 0 de 5 estrelas.
Ainda sem avaliações

Adicione uma avaliação
bottom of page