बहुत ही शर्मनाक घटना
- MOBASSHIR AHMAD

- Mar 20
- 1 min read

अनुपमा अधिकारी
देख मानव का अत्याचार
मानवता हुई शर्मसार,
रखकर नौ महीने गर्भ में
लावारिस बनाया किस आधार!
जरा सी तो शर्म करो
दुष्कर्म करने से जरा डरो,
ऐसे पाप और ना करो
हे मानव जरा ईश्वर से डरो।
काश तुमने गर्भ में ना लाया होता
ऐसे लावारिस ना बच्चे को बनाया होता,
एक निष्पाप का भविष्य बर्बाद करने से पहले
जरा खुद को पहले समझाया होता!
माँ.... ती होती है ममता की मुरत
ऐसे कैसे तुमने खुद को कठोर बनाया,
रूह काँप रही है मेरी यह सोच कर
अपने ही अंग को कैसे तुमने ठुकराया।
_edited.jpg)







Comments