गुरू ने शिष्या से की गंदी बात
- MOBASSHIR AHMAD

- Feb 17
- 3 min read
शिक्षक ने छात्रा से कहा, तुम मेरी गर्लफ्रेंड बनेगी, सिलीगुड़ी घूमने चलेगी

● मोo. असद
जिले के कोचाधामन प्रखंड स्थित +2 किसान उच्च विद्यालय सिंघाड़ी में पदस्थापित एक शिक्षक की करतूत ने गुरू-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। इस स्कूल में पदस्थापित शिक्षक ने मयार्दा की सारी हदें पार कर दी। शिक्षक द्वारा इंटर की छात्रा को कॉल कर की गयी गंदी व अश्लील बातें शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाला है। आशिक मिजाज शिक्षक की काली करतूत सभ्य समाज पर कलंक के सामान है। पहले तो अपने ही स्कूल की एक शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसाकर रचायी शादी... शिक्षिका से मन भर गया तो 12वीं की छात्रा पर शिक्षक ने डोरे डालना शुरू कर दिया।

एकलव्य का उदाहरण देकर गुरुदक्षिणा के तौर पर गर्लफ्रेंड बनने की मांग कर डाली। डीएम ने दिया जांच का आदेश। पूरा मामला किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के सिंघारी गांव स्थित प्लस टू किसान हाई स्कूल का है। जहां पदस्थापित शिक्षक विकास कुमार ने गुरू शिष्य के रिश्ते को तार तार करते हुए अपने ही स्कूल की छात्रा को कॉल कर कहा कि तुम मेरी गर्लफ्रेंड बनेगी, साथ ही छात्रा को घूमने के लिए सिलीगुड़ी जाने सहित अन्य आपत्तिजनक बातें भी की। छात्रा ने गुरू शिष्य के रिश्ते की चार बार दुहाई दी लेकिन शिक्षक पर कोई असर नहीं हुआ। जिसके बाद छात्रा ने शिक्षक की कॉल रिकार्डिंग कर एचएम को देकर इसकी शिकायत की तो विद्यालय से लेकर गांव में खलबली मच गयी। आननफानन में एचएम शफीक अहमद ने आरोप के घेरे में आये शिक्षक विकास कुमार से स्पष्टीकरण वलब करते हुए जबाब मांगा। साथ ही एचएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज कर शिक्षक विकास कुमार द्वारा छात्रा को कॉल कर अश्लील बातें करने के अलावा प्रेमिका बनने का ऑफर देने की जानकारी दी। डीइओ ने पूरे मामले में शिक्षक विकास कुमार से स्पष्टीकरण पूछते हुए जवाब तलब किया है। इधर, स्पष्टीकरण के जवाब देने समय सीमा समाप्त होने के बाद भी अब तक शिक्षक विकास कुमार पर कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। जो कभी भी फूट सकता है।
शिक्षक ने छात्रा को गर्लफ्रेंड बनने का दिया ऑफर तो हुआ बवाल
एचएम द्वारा डीइओ को भेजे पत्र में कहा गया है कि शिक्षक विकास कुमार छात्रा को कॉल कर आपत्तिजनक बातें करते हैं। शिक्षक द्वारा छात्रा को गर्लफ्रेंड (प्रेमिका) बनाने, अकेले बाहर घूमने के लिए बहकाते हैं। इससे पूर्व शिक्षक विकास द्वारा शिक्षिकाओं से अलील बातें करने का मामला सामने आने के बाद मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा स्कूल पहुंच कर हंगामा किया जाने लगा। स्थिति से निबटने के लिए पुलिस बुलाना पड़ा। इतना होने के बाद भी शिक्षक विकास कुमार के रवैये में सुधार नहीं होने की बात कहते हुए एचएम ने डीइओ से जल्द व ठोस कार्रवाई की गुहार लगाई है। पत्र में शिक्षक विकास कुमार की और भी काली करतूत का भी जिक्र है। बताया जाता है कि स्कूल की एक शिक्षिका को प्रेमजाल में फंसा स्कूल में ही गंदी हरकत शुरू कर दिया। विरोध शुरू हुआ तो लोक लाज के भय से शिक्षिका से शादी कर ली लेकिन उसकी शादी के बाद भी उसकी काली करतूत जारी रही। कई शिक्षिकाओं को भी कॉल कर डोरे डालता रहा। कई शिक्षिकाओ ने आशिकमिजाज शिक्षक विकास कुमार का नंबर ब्लॉक कर पिंड छुड़ाया।
शिक्षक पद के लायक नहीं है विकास कुमार : पीड़ित छात्रा
+ 2 किसान उच्च विद्यालय में पढ़ने वाली इंटर की छात्रा ने बताया शिक्षक विकास कुमार ने मेरे नंबर पर कॉल कर कहा कि तुम मेरी प्रेमिका बनोगी, मेरे साथ अकेले सिलीगुड़ी घूमने चलोगी। कॉल रिकॉर्डिंग के साथ एचएम से पूरे मामले की शिकायत किये हैं। जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो डीएम से मिलेंगे। ऐसे लोग शिक्षक की कुर्सी पर बैठने लायक नहीं हैं।
डीएम ने कहा

कोचाधामन प्रखंड के एक विद्यालय में शिक्षक द्वारा छात्रा को कॉल कर अश्रील व आपत्तिजनक बातें करने की जानकारी मिली है। पूरे मामले की जांच कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
डीएम, विशाल राज
एचएम ने कहा

शिक्षक विकास कुमार द्वारा छात्रा को कॉल कर अश्रील बातें करने, प्रेमिका बनने का ऑफर देने सहित उनकी काली करतूत की सारी जानकारी डीइओ को पत्र के माध्यम से दे दी गयी है।
- शफीक अहमद, एचएम,
2 किसान उच्च विद्यालय
सिंघाड़ी (कोचाधामन)
पूर्व विधायक ने कहा

कोचाधामन के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद ने कहा कि शिक्षक विकास कुमार द्वारा किये जा रहे कुकृत्य की जानकारी डीएम से मिल कर दी गयी है। कार्रवाई में देरी से ग्रामीणों से लेकर स्कूल के छात्र छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है।
मास्टर मुजाहिद, पूर्व विधायक
बोले शिक्षक विकास कुमार

छात्रा सहित शिक्षकों द्वारा मेरे ऊपर लगाए जा रहे सारे आरोप झूठे व बेबुनियाद हैं। छात्रा को बाहर घूमने जाने के लिए कहने में कोई बुराई नहीं है।
- विकास कुमार, आरोपी शिक्षक
_edited.jpg)







Comments